इंफोसिस 1800 रुपये पर दे रहा बायबैक, क्या निवेशकों के लिए अच्छा मौका है? जानें विशेषज्ञ की राय

आनंद मोदी जानना चाहते हैं कि उन्हें इंफोसिस के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बॉयबक का जो प्रोग्राम सामने आया है तो उसके चलते ये पूछ रहे हैं कि इस पर सलाह दीजिए। निवेशक क सवाल है कि 1800 पे आपको बॉयबक मिल रहा है ऐसे में क्या कंपन निवेशकों के लिए एक बढ़िया मौका दे रही है। बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि कंपनी एआई में कैपेबिलिटी बना रही हैं कि एआई रिलेटेड कंपनीज को ओवरसीज जहां पे भी सर्विस प्रोवाइड कर सके। वैल्यू्यूएशन कंपैरिजन हो ही नहीं सकता है। उनका मानना है कि यह सर्विस ओरिएंटेड प्लेयर्स हैं। इनके वैल्यू्यूएशन नॉर्मलाइजेशन होने बहुत जरूरी है। प्रीमियम कंपनी है तो 20 टाइम्स भी सही है। विश्लेषक का कहना है कि अगर 1900 का बायबक आ रहा है तो बढ़िया मौका है।


(शेयर मंथन, 17 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)