विकाश कटियार जानना चाहते हैं कि उन्हें मैथन अलॉयज के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि मैथन अलॉयज एक चक्रीय (साइक्लिकल) स्टॉक है, जिसकी वर्तमान स्थिति बाज़ार के ट्रेंड और आर्थिक चक्र पर निर्भर करती है। अभी कंपनी की रिकवरी ठीक है, लेकिन इसका स्ट्रक्चर थोड़ा जटिल और उलझा हुआ है। मैथन अलॉयज जैसे धातु और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े स्टॉक्स में 4–5 साल का चक्रीय दौर चलता है। जब मांग घटती है तो सेल्स और मार्जिन सिकुड़ते हैं और स्टॉक कीमत नीचे आती है, लेकिन चक्र के अगले चरण में मांग बढ़ने पर यही स्टॉक तेजी से रिकवर करता है। इसीलिए ऐसे शेयरों में निवेश करने वालों को लंबी अवधि के दृष्टिकोण से देखना चाहिए।
(शेयर मंथन, 26 सितंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)