विशेषज्ञ से जानें कि स्मॉल-कैप और मिड-कैप शेयरों में अगला कदम क्या होगा?

बीते सप्ताह मिड-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स का मूड थोड़ा दबा-दबा रहा। बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते है कि स्मॉल-कैप और मिड-कैप शेयरों में अगला कदम क्या होगा?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार कहते है कि मिड-कैप की असली मजबूती जनवरी के दूसरे हिस्से से लेकर फरवरी के बीच दिखने की संभावना है। फिलहाल बाज़ार में वह सस्टेनेबल लेवल्स नहीं दिखाई दे रहे जिनके आधार पर कोई बड़ा अपसाइड जल्दी बन सके। फिर भी, मिड-कैप इंडेक्स में भरोसा रखने की सलाह दी जा रही है। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि भारतीय स्मॉल-कैप इंडेक्स अपने अमेरिकी स्मॉल-कैप इंडेक्स की तुलना में अधिक प्रभावित रहता है और अपने टेक्निकल पैरामीटर को उतनी अनुशासनपूर्वक फॉलो नहीं करता। मिड-कैप और स्मॉल-कैप दोनों ही फिलहाल कंसोलिडेशन फेज में हैं। मिड-कैप में जनवरी-फरवरी से मजबूती की संभावना है, जबकि स्मॉल-कैप किसी टर्निंग पॉइंट पर खड़ा है। सही ब्रेकआउट मिलते ही इस पूरे सेगमेंट में नई तेजी देखने को मिल सकती है।


(शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)