विशेषज्ञ से जानें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स शेयरों का विश्लेषण, क्या एचएएल (HAL) में आपका पैसा बढ़ेगा?

रामशंकर जानना चाहते हैं कि उन्हें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 2 से 3 साल के लिए 4800 रुपये के आसपास खरीदा है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि हिंदुस्तान एअरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) उन चुनिंदा सरकारी रक्षा कंपनियों में से है, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में लगातार मजबूत प्रदर्शन किया है। डिफेंस सेक्टर में भारत की आत्मनिर्भरता (Self-Reliance) की दिशा में बढ़ती गंभीरता एचएएलके लिए एक महत्वपूर्ण टेलविंड प्रदान करती है। अमेरिका और अन्य वैश्विक भू-राजनीतिक दबावों ने भारत सहित कई देशों को मजबूर किया है कि वे अपने रक्षा उपकरणों के लिए घरेलू क्षमताओं को तेजी से बढ़ाएँ। इसका सीधा लाभ एचएएल जैसी कंपनियों को मिल रहा है और अगले 2 से 3 वर्षों तक यह ट्रेंड जारी रहने की पूरी संभावना है। निवेशकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्तर 4300 रुपये का है, जिसे जोखिम प्रबंधन (Risk Management) के लिए ध्यान में रखना चाहिए। एचएएल अपनी स्थिर ग्रोथ, मजबूत ऑर्डर बुक और सेक्टर की टेलविंड के कारण 2 से 3 साल की अवधि के लिए एक शांत लेकिन भरोसेमंद निवेश माना जा सकता है। 


(शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)