जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर ने हाल के महीनों में निवेशकों को थोड़ा निराश किया है। ऐसें में आइए, बाजार विश्लेषक विकास सेठी से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक विकास सेठी का कहना है कि जियो फाइनेंशियल का शेयर 300 रुपये के स्तर के आसपास लंबे समय से सीमित दायरे में घूमता नजर आ रहा है। हालांकि, सिर्फ हालिया कीमतों के आधार पर इस कंपनी की संभावनाओं को आंकना सही नहीं होगा। जियो फाइनेंस एक मजबूत ग्रुप की कंपनी है और एनबीएफसी (NBFC as a space) सेक्टर में इसकी मौजूदगी इसे भविष्य के लिहाज से आकर्षक बनाती है। रिलायंस ग्रुप की मजबूत ब्रांड वैल्यू, विशाल कस्टमर बेस और टेक्नोलॉजी व डिजिटल फोकस जियो फाइनेंस को खास बढ़त देते हैं। कंपनी ने कुछ अहम टाई-अप्स भी किए हैं और ब्लैकरॉक के साथ म्यूचुअल फंड लॉन्च करने की संभावनाएं इसके बिजनेस मॉडल को और मजबूत बनाती हैं। इस तरह की रणनीतिक साझेदारियां आने वाले समय में कंपनी की ग्रोथ को रफ्तार दे सकती हैं।
(शेयर मंथन, 10 जनवरी 2026)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)