सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नतीजे के बाद निवेशकों को शेयर के साथ क्या करना चाहिए?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के तीसरी तिमाही के नतीजे सामने आ चुके हैं और आंकड़ों के हिसाब से इसमें मुनाफे में करीब 32% की बढ़त देखने को मिली है।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार ने बताया कि बैंक ने इस तिमाही में लगभग 1263 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जो पहली नजर में एक मजबूत सुधार का संकेत देता है। खासकर उस बैंक के लिए, जो पिछले कई वर्षों से एसेट क्वालिटी और ऊंचे एनपीए की समस्याओं से जूझता रहा है। यह जरूर कहा जा सकता है कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कुछ बुनियादी सुधार हुए हैं। एनपीए का ट्रेंड पहले के मुकाबले काफी हद तक कंट्रोल में आता दिख रहा है और बैंक ने प्रोविजनिंग भी बढ़ाई है, जो बैलेंस शीट को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। इन वजहों से नतीजों में सुधार दिखना स्वाभाविक है और इसे पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता। 

हालांकि, इसके बावजूद अभी इस बैंक के नंबर्स को लेकर पूरी तरह का कॉन्फिडेंस बनता हुआ नहीं दिखता। यही कारण है कि कई अनुभवी निवेशक और विश्लेषक इसे बहुत क्लोजली ट्रैक नहीं कर रहे हैं। बाजार की प्रतिक्रिया भी कुछ इसी तरह की रही। नतीजों के बाद शुरुआती तौर पर शेयर में ऊपर की ओर हल्की तेजी जरूर आई, लेकिन वह तेजी टिक नहीं पाई और पूरी तरह बिकवाली में बदल गई। इससे साफ संकेत मिलता है कि बाजार अभी इन नतीजों से पूरी तरह आश्वस्त नहीं है।

निवेश की नजरिये से देखा जाए तो जिन जगहों पर क्वालिटी से समझौता होता दिखता है, वहां लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने में जोखिम ज्यादा होता है। इसलिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को फिलहाल एक मजबूत निवेश विकल्प के तौर पर देखना मुश्किल है। हां, अगर कोई निवेशक ट्रेडिंग या शॉर्ट-टर्म टैक्टिकल बेट की बात कर रहा है, तो वहां अलग सोच रखी जा सकती है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सुधार जरूर हो रहा है और यह एक सकारात्मक संकेत है, लेकिन लंबी अवधि के निवेश के लिए अभी भरोसा पूरी तरह नहीं बना है। निवेशकों के लिए ज्यादा समझदारी इसी में है कि वे बैंकिंग सेक्टर में चुनिंदा, उच्च गुणवत्ता वाले बैंकों पर ही फोकस रखें और बाकी बैंकों में केवल सीमित या टैक्टिकल नजरिए से ही कदम उठाएं।


(शेयर मंथन, 19 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)