मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार 12 जून के एकदिनी कारोबार के लिए ऐक्सिस बैंक (Axis Bank), सीएट (CEAT), ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries), लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) और एनआईआईटी टेक्नोलॉजी (NIIT Technologies) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने ऐक्सिस बैंक (539.95) को 550.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 532.00 रुपये रखने के लिए कहा है।  सीएट (1393.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1420.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1370.00 रुपये होगा। ग्रासिम (1049.10) को 1075.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1025.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने लार्सन ऐंड टुब्रो (1343.25) को 1368.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1320.00 रुपये का है। उन्होंने एनआईआईटी टेक्नोलॉजी (1084.75) को 1108.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1065.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 12 जून 2018)