शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (02 नवंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए यस बैंक (Yes Bank), तमिलनाडु न्यूजप्रिंट (TamilNadu Newsprint), बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals), सारेगामा इंडिया (Saregama India) और इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने यस बैंक (203.75) को 212.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 197.00 रुपये रखने के लिए कहा है। तमिलनाडु न्यूजप्रिंट (275.10) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 290.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 265.00 रुपये होगा। बजाज इलेक्ट्रिकल्स (504.40) को 525.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 490.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने सारेगामा इंडिया (562.90) को 585.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 547.00 रुपये का है। उन्होंने इंद्रप्रस्थ गैस (279.10) को 292.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 269.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 02 नवंबर 2018)