शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (11 जनवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए यस बैंक (Yes Bank), बंधन बैंक (Bandhan Bank), बॉम्बे डाइंग (Bombay Dyeing), बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और मैक्स फाइनेंशियल (Max Financial) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने यस बैंक (186.70) को 192.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 183.00 रुपये रखने के लिए कहा है। बंधन बैंक (471.55) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 487.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 459.00 रुपये होगा। बॉम्बे डाइंग (115.60) को 120.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 112.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने बजाज ऑटो (2718.75) को 2,750.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 2,695.00 रुपये का है। उन्होंने मैक्स फाइनेंशियल (458.45) को 473.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 448.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 11 जनवरी 2019)