आईटी शेयरों में तेजी के बीच चढ़ा बाजार, 38,000 के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स

आईटी शेयरों में तेजी के बीच कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को बाजार में मजबूती दर्ज की गयी।

दोनों प्रमुख सचकांक बढ़ोतरी के साथ बंद हुए, मगर अंतिम घंटे में हुई बिकवाली के कारण अपने दैनिक ऊपरी स्तरों से नीचे रहे। आज आईटी शेयरों के अलावा ऑटो, इन्फ्रा और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं एफएमसीजी सेक्टर पर बिकवाली का दबाव रहा।
जानकारों का मानना है कि बाजार में मौजूदा तेजी के कई कारक हैं, जिनमें विदेशी निवेशकों द्वारा खरीदारी, सकारात्मक वैश्विक रुझान, बैंक शेयरों में तेजी और मुद्रास्फीति का सुविधाजनक दायरे में होना और जीडीपी ग्रोथ का तेजी से आगे बढ़ना शामिल हैं।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,754.89 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह 37,760.23 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 38,254.77 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में यह 269.43 अंक या 0.71% की मजबूती के साथ 38,024.32 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,343.25 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,376.85 पर खुल कर 83.74 अंक या 0.74% बढ़ कर 11,426.85 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 11,487.00 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 32 शेयरों में मजबूती और 18 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 20 शेयरों में बढ़ोतरी और 11 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से कोटक महिंद्रा बैंक में 4.31%, ओएनजीसी में 2.84%, पावर ग्रिड में 2.61%, टीसीएस में 2.59%, एनटीपीसी में 2.50% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.25% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.23%, यस बैंक में 1.92%, भारती एयरटेल में 1.71%, आईटीसी में 1.52%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.39% और ऐक्सिस बैंक में 0.64% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,205 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,478 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 177 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले आज छोटे-मँझोले बाजारों में स्थिति मिली-जुली रही। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.55% की मजबूती और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.34% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.65% की बढ़ोतरी के साथ ही निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.50% की गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2019)