बाजार में भारी गिरावट, 10,750 के नीचे फिसला निफ्टी

गुरुवार को एक बार फिर बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की गयी, जिससे निफ्टी 10,750 और सेंसेक्स 36,500 के नीचे बंद हुआ।

जानकारों के मुताबिक सरकार की ओर से किये गये प्रोत्साहन पैकेज में देरी की वजह से निवेशकों में बेसब्री बढ़ रही है, जिसका बाजार पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। आज आईटी को छोड़ कर बाकी सभी सूचकांकों में खूब बिकवाली हुई। सर्वाधिक गिरावट धातु (3.5%), पीएसयू बैंक (3.7%), ऊर्जा (2.3%), ऑटो और इन्फ्रा में आयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,060.37 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह मामूली बढ़त के साथ 37,087.58 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 36,391.35 के निचले स्तर तक गिरा और अंत में 587.44 अंकों या 1.59% की गिरावट के साथ 36,472.93 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,918.70 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,905.30 पर खुल कर 177.35 अंक या 1.62% की गिरावट के साथ 10,741.35 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,718.30 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 07 शेयरों में मजबूती और 43 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 04 शेयरों में बढ़ोतरी और 27 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टेक महिंद्रा में 1.54%, टीसीएस में 1.33%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.03% और एचसीएल टेक में 0.58% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 13.91%, वेदांत में 7.76%, बजाज फाइनेंस में 4.39%, टाटा मोटर्स में 4.14%, ओएनजीसी में 3.55% और हीरो मोटोकॉर्प में 3.26% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 527 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,945 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 125 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.35% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 2.19% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 1.91% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) में 2.80% की गिरावट देखने को मिली। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2019)