राष्ट्रपति ट्रम्प के बयान से बढ़ा यूएस-चीन व्यापार तनाव, अमेरिकी बाजार लुढ़का

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में भारी भरकम गिरावट दर्ज की गयी।

दरअसल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वे अमेरिकी कंपनियों को "चीन का विकल्प" ढूँढने का आदेश दे रहे हैं। उनके इस बयान से अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध और तेज हो गया है, जिसका अमेरिकी शेयर बाजार पर काफी नकारात्मक असर देखा गया। बीजिंग द्वारा अमेरिकी माल के आयात पर प्रतिशोधी शुल्क लगाने के बाद अमेरिका और भी उपाय तैयार कर रहा है।
वहीं व्यापक रूप से प्रत्याशित भाषण में फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने सितंबर में ब्याज दर में कटौती के लिए दरवाजा खुला छोड़ दिया है।
शुक्रवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 623.34 अंक या 2.37% की भारी गिरावट के साथ 25,628.90 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 239.62 अंक या 3.00% गिर कर 7,751.77 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 75.84 अंक या 2.59% लुढ़क कर 2,847.11 पर बंद हुआ। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 0.98% की गिरावट के साथ 59.34 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2019)