नये रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty)

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा।

गुरुवार के बंद स्तर 52,300.47 के मुकाबले आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बढ़त के साथ 52,477.19 पर खुला और दिन भर हरे निशान में बना रहा। आज के कारोबार में यह ऊपर की ओर 52,641.53 तक चढ़ गया। इन्ट्रा-डे के लिहाज से यह इसका नया सर्वकालिक शिखर है। हालाँकि सेंसेक्स इन स्तरों को सँभाल नहीं सका और आखिरकार आज 174.29 अंकों या 0.33% की तेजी के साथ 52,474.76 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से देखें, तो यह सेंसेक्स का रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है।
पिछले बंद स्तर 15,737.75 के मुकाबले आज निफ्टी (Nifty) ऊपर की ओर 15,835.55 तक गया। इन्ट्रा-डे के लिहाज से यह निफ्टी का नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। आज आखिरकार निफ्टी 61.60 अंकों या 0.39% की मजबूती के साथ 15,799.35 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से यह इसका रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है। आज निफ्टी के 23 शेयरों में बढ़त रही, जबकि इसके 27 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। निफ्टी के शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील (Tata Steel) में 4.37% और जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) में 3.78% की मजबूती रही। दूसरी ओर ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 0.91% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 11 जून 2021)