नये शिखर छू कर फिसले भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स (Sensex) 17 अंक गिरा

मंगलवार को ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली हावी होने के कारण भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक मामूली कमजोरी के साथ बंद हुए।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार के बंद स्तर 58,296.91 के मुकाबले मंगलवार को दोपहर बाद ऊपर की ओर 58,553.07 तक उछल गया। इन्ट्रा-डे के लिहाज से यह सेंसेक्स का नया सर्वकालिक शिखर है। लेकिन ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के कारण आखिरकार सेंसेक्स 17.43 अंकों या 0.03% की गिरावट के साथ 58,279.48 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स के 12 शेयरों में तेजी, जबकि 18 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो आज मंगलवार को एचडीएफसी (HDFC) में 2.56% की मजबूती देखी गयी। दूसरी ओर सन फार्मा (Sun Pharma) में 1.81% की गिरावट रही।
अपने पिछले बंद स्तर 17,377.80 के मुकाबले मंगलवार को एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ऊपर की ओर 17,436.50 तक चढ़ गया। इन्ट्रा-डे के लिहाज से यह इसका सर्वकालिक शिखर है। निफ्टी आज कारोबार के अंत में 15.70 अंकों या 0.09% की कमजोरी के साथ 17,362.10 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 19 शेयरों में तेजी, जबकि 31 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2021)