सेंसेक्स (Sensex) में 127 अंकों की गिरावट, निफ्टी (Nifty) में 14 अंकों की कमजोरी

नये कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों पर कमजोरी हावी रही।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गुरुवार के बंद स्तर 58,305.07 के मुकाबले आज सोमवार की सुबह गिरावट के साथ 58,262.11 पर खुला। सुबह के कारोबार में ही सेंसेक्स नीचे की ओर 57,944.63 तक फिसल गया। कुछ मिनटों को छोड़ कर पूरे दिन बाजार में कमजोरी बनी रही। आखिरकार सेंसेक्स 127.31 अंकों या 0.22% की गिरावट के साथ 58,177.76 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 17 शेयरों में तेजी, जबकि 13 शेयरों में कमजोरी देखी गयी।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो आज टीसीएस (TCS) में 1.38% की मजबूती दर्ज की गयी, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में 2.22% का नुकसान देखा गया।
अपने पिछले बंद स्तर 17,369.25 के मुकाबले सोमवार को एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 13.95 अंकों या 0.08% की गिरावट के साथ 17,355.30 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 30 शेयरों में बढ़त, जबकि 20 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2021)