नये शिखर पर बंद हुआ एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) सूचकांक

आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक मजबूती दर्ज करने के बाद बंद हुए।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार के बंद स्तर 58,177.76 के मुकाबले आज मंगलवार की सुबह बढ़त के साथ 58,482.62 पर खुला। यह इसका आज का उच्चतम स्तर रहा। आज पूरे दिन बाजार में मजबूती बनी रही, लेकिन सूचकांक एक छोटे दायरे में ऊपर-नीचे होते दिखे। आखिरकार सेंसेक्स 69.33 अंकों या 0.12% की बढ़ोतरी के साथ 58,247.09 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 17 शेयरों में मजबूती, जबकि 13 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो आज एचडीएफसी (HDFC) में 1.07% की कमजोरी देखी गयी। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 4.07% और एचसीएल टेक (HCL Tech) में 2.54% की बढ़त रही।
अपने पिछले बंद स्तर 17,355.30 के मुकाबले मंगलवार को एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) ऊपर की ओर 17,438.55 तक उछल गया। इन्ट्रा-डे के लिहाज से यह इसका नया सर्वकालिक शिखर है। आज के कारोबार के अंत में यह 24.70 अंकों या 0.14% की बढ़त के साथ 17,380.00 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से यह निफ्टी का नया उच्चतम स्तर है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2021)