कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार सपाट, सेंसेक्स-निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद

वर्ष 2022 के दूसरे कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार बहुत ही मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बाजार ने काफी कमजोर शुरुआत की, हालाँकि बाजार बंद होने तक निचले स्तरों से बाजार लगभग पूरा सँभल गया। इस कारण सेंसेक्स और निफ्टी नाम मात्र की गिरावट के साथ बंद हुए।
निफ्टी 50 (NIFTY 50) केवल 2 अंक गिर कर 18,255 पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स (Sensex) महज 12 अंक के नुकसान के साथ 61,223 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (NIFTY BANK) 99 अंक या 0.26% गिर कर 38,370 पर बंद हुआ।
निफ्टी के मजबूत शेयरों में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 4.42%, टीसीएस 1.80%, इंडियन ऑयल कंपनी 1.77% और इन्फोसिस 1.72% चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 2.66%, ऐक्सिस बैंक 2.57%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.09% और यूपीएल 1.94% नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में रियल्टी शेयरों में तेजी देखने को मिली। ओबेरॉय रियल्टी 2.99%, शोभा 3.16%, प्रेस्टीज एस्सेट 2.66% और गोदरेज प्रॉपर्टीज 1.79% उछाल के साथ बंद हुए। कैपिटल गुड्स शेयरों में भी आज खरीदारी देखने को मिली। थर्मेक्स 2.24%, एबीबी 1.52%, सीमेंस 1.46% और लार्सन एंड टूब्रो 1.31% तक चढ़ कर बंद हुए। आज के कारोबार में आईटी शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर 2.74%, न्यूजेन सॉफ्टवेयर 1.59%, सिगनिटी टेक 1.17% और टेक महिंद्रा 1.10% चढ़ कर बंद हुए।

एफएमसीजी (FMCG) शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिली। एचयूएल 2.09%, नेस्ले 1.59%, ब्रिटानिया 0.99% और गोदरेज कंज्यूमर 0.61% तक गिर कर बंद हुए। फार्मा शेयरों में भी आज सुस्ती देखने को मिली। फार्मा शेयरों में बायोकॉन 3.39%, अरविंदो फार्मा 3.13%, हिकल 1.90% और सन फार्मा एडवांस 1.57% गिरावट के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2022)