लगातार दूसरे दिन बाजार बढ़त के साथ बंद, ऊपरी स्तर पर बाजार में हल्की मुनाफावसूली

वैश्विक बाजारों के मूड में सुधार देखने को मिला। फेड बैठक से पहले अमेरिकी बाजारों में रिबाउंड देखा गया। वहीं सुस्त शुरुआत के बाद डाओ जोंस में रिकवरी आई।

डाओ 200 अंक चढ़कर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। निचले स्तरों से डाओ जोंस में करीब 450 अंकों का उछाल दर्ज हुआ। निचले स्तर से नैस्डैक में 1.5% की रिकवरी देखी गई। आज से फेड की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है। कल शाम दरों पर फैसला आएगा। एसजीएक्स (SGX) की आज मजबूत शुरुआत हुई। एसजीएक्स निफ्टी करीब 130 अंकों की मजबूती के साथ खुला। वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

हालाँकि कारोबार के आखिरी आधे घंटे में ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली देखी गई।सेंसेक्स (Sensex 30) ने 59,557 का निचला स्तर जबकि 60,106 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,444 का निचला स्तर जबकि 17,919 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 41,207 का निचला स्तर जबकि 41,678 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.98% या 578 अंक चढ़ कर 59,720 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 1.10% या 194 अंक चढ़ कर 17,816 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 1.38% या 564 अंक चढ़ कर 41,468 पर बंद हुआ। लगातार दूसरे दिन बाजार हरे निशान में बंद हुआ। अमेरिकी फेड के फैसले आने से पहले भारतीय बाजार में तेजी का माहौल दिखा। मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में खासा एक्शन देखने को मिला।

सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल 5.83%, टाटा स्टील 2.62%,आयशर मोटर्स 3.38% और इंडसइंड बैंक 3.13% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में बढ़त वाले शेयरों में क्रॉम्पटन ग्रीव्ज कंज्यूमर 5.64%, एमसीएक्स (MCX) 4.73%, रेन इंडस्ट्रीज 4.50% और ल्यूपिन 4.68% तक चढ़ कर बंद हुए। कैश के चुनिंदा शेयरों में खासा तेजी देखने को मिली। जुबिलेंट फार्मोवा 11.58%, मेट्रो ब्रांड्स 8.55%, रेणुका शुगर्स 12.39% और गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स 6.49% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। इसके अलावा खबरों के दम पर भी कुछ शेयरों में एक्शन दिखा। एडवांस्ड एंजाइम 9.71%, किम्स (KIMS) में फंड एक्शन के कारण 5.41% की तेजी दिखी। वहीं अतुल ऑटो 7.99% चढ़ कर बंद हुआ।

कैनफिन होम्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गिरीश कौसगी के इस्तीफे के कारण शेयर 4.16% तक गिर कर बंद हुआ। इसके अलावा आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में श्री सीमेंट 0.68%, ग्रैन्यूल्स इंडिया 3.83%, मैक्स फाइनेंशियल 3.07% और सिएट 2.81% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन 20 सितंबर, 2022)