फेड फैसले से पहले बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 263, निफ्टी 98 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों में सुस्ती का माहौल देखा गया। यूएस फेड के फैसले से पहले 1% अमेरिकी बाजारों में 1 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।

 डाओ में 300 अंकों की गिरावट रही। आज फेड की तरफ से ब्याज दरों में 0.75% बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। इसका असर एशियाई बाजार सहित भारतीय बाजार पर भी असर साफ तौर पर देखा गया। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की करीब 50 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों की वजह से भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। हालाकि बाजार खुलने के थोड़े देर बाद ही संभलने का प्रयास किया। खास बात यह रही कि बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप में 0.90% वहीं निफ्टी स्मॉल कैप में 1.1 फीसदी की गिरावट देखी गई। सेंसेक्स (Sensex 30) ने 59,275 का निचला स्तर जबकि 59,799 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17664 का निचला स्तर जबकि 17,839 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 40,889 का निचला स्तर जबकि 41,502 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.44% या 263 अंक गिर कर 59,457 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.55% या 98 अंक गिर कर 17,718 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.64% या 265 अंक गिर कर 41,203 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 60 अंकों का सुधार दिखा। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 175 अंक संभला। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 310 अंक संभला। आज के कारोबार में एफएमसीजी (FMCG) इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स में बिकवाली देखी गई। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में श्री सीमेंट 5.2%, इंडसइंड बैंक 3%, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.5% और हिंडाल्को 2.4% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 3.2%, एचयूएल (HUL) 1.60%, आईटीसी (ITC) 1.5% और अपोलो हॉस्पिटल्स 1% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में जेके लक्ष्मी सीमेंट में 8% फीसदी की गिरावट रही। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक के पीसीए फ्रेमवर्क से बाहर आने के कारण सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 6.7% तक की तेजी देखी गई। इसके अलावा गो फैशंस 6% और किम्स यानी केआईएमएस (KIMS) 5% तक की मजबूती दिखी। उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में एससीसी (ACC) में 7% तक की गिरावट देखी गई। इसकी वजह प्रोमोटर्स की ओर से 56.69% से ज्यादा शेयरों को गिरवी रखा जाना है। साथ ही अंबुजा सीमेंट भी 6% के नुकसान के साथ बंद हुआ। इसमें भी प्रोमोटर ने कंपनी के 63.15% शेयरों को गिरवी रखा है। साथ ही टाटा इन्वेस्टमेंट में 5.5% का नुकसान देखा गया। वहीं कुछ चुनिंदा शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। आरएचआई मैग्नेसिटा 5.5%, स्टर्लिंग एंड विल्सन 5.4%, ई-इ-कलर्क्स सर्विसेज 5.5% और केपीआईटी (KPIT) टेक में 4.4% तक की तेजी देखी गई।

(शेयर मंथन 21 सितंबर, 2022)