साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 337, निफ्टी 88 अंक गिर कर बंद

यूएस फेड के पॉलिसी के बाद वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट देखी गई। यूएस फेड ने लगातार तीसरी बार 0.75% से दरें बढ़ाई।

 इस साल यूएस फेड की दरों में यह पांचवी बढ़ोतरी है। पॉलिसी के बाद अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट दर्ज हुआ। डाओ पर 850 अंकों के दायरे में कारोबार होते दिखा। आखिर में डाओ 525 अंक गिर कर बंद हुआ। वहीं फेड की कमेंटरी के बाद आखिरी घंटे में बड़ी बिकवाली देखी गई। नैस्डैक में भी 1.8% की गिरावट रही। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की करीब 130 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों की वजह से भारतीय बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। हालाकि बाजार खुलने के थोड़े देर बाद ही संभलने का प्रयास किया। खास बात यह रही कि साप्ताहिक निपटान होने की वजह से बाजार में भारी उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप में 0.25%, वहीं निफ्टी स्मॉल कैप में 0.75% फीसदी की तेजी देखी गई। बैंक निफ्टी में आज ज्यादा दबाव देखा गया। सेंसेक्स (Sensex 30) ने 58,833 का निचला स्तर जबकि 59,457 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,532 का निचला स्तर जबकि 17,723 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 40,360 का निचला स्तर जबकि 41,159 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.57% या 337 अंक गिर कर 59,120 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.50% या 88 अंक गिर कर 17,630 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 1.39% या 573 अंक गिर कर 40,630 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 100 अंकों का सुधार दिखा। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 290 अंक संभला। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 270 अंक संभला। आज के कारोबार में एफएमसीजी (FMCG) इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचयूएल (HUL) 2.64%, टाइटन 2.66%, एशियन पेंट्स 2.38% और आयशर मोटर्स 1.85% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड 3.06%, ऐक्सिस बैंक 2.15%, एचडीएफसी (HDFC) बैंक 2.13% और कोल इंडिया 1.94% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। फोकस में रहने वाले शेयरों में फोर्टिस हेल्थकेयर रहा, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने फॉरेंसिक ऑडिट का आदेश देते हुए सिंह ब्रदर्स यानी मलविंदर और शिविंदर सिंह को 6 महीने की सजा का भी ऐलान किया है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने आईएचएच (IHH) के ओपन ऑफर पर रोक हटाने से इनकार कियी है। फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर में 14.71% तक की गिरावट देखी गई। इंडिया सीमेंट 4.19% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं एप्टस वैल्यू में 6.17% तक की तेजी देखी गई,जिसकी वजह सिटी के कवरेज शुरू करने और 425 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की राय देना रहा। वहीं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नवी मुंबई एयरपोर्ट जुलाई 2024 तक शुरू होने के बयान के बाद जय कॉर्प में 5.49% तक की तेजी देखी गई। इसके अलावा केपीआईटी टेक 10.92%, रेणुका शुगर्स 5.99%, हिताची एनर्जी 5.86% और मेट्रोपोलिस 5.53% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं गिरने वाले शेयरों में वैरॉक इंजीनियरिंग 3.84%, सिटी यूनियन बैंक 3.46% और सोना बीएलडब्लू प्रेसिजन में 3.77% तक की गिरावट देखी गई। वहीं एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) की ओर से उड़ानों पर 50 फीसदी तक की रोक फिलहाल जारी रखने की खबर से शेयर में 3.58% तक की कमजोरी रही।

(शेयर मंथन 22 सितंबर, 2022)