कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। दो दिनों की सुस्ती के बाद शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में दोबारा उछाल देखने को मिला। उतार-चढ़ाव के बीच डाओ 200 अंक ऊपर बंद हुआ।

 वहीं नैस्डैक में सपाट कारोबार हुआ। एसऐंडपी (S&P) 500 0.5% ऊपर बंद हुआ। यूरोप में 0.5-1% की तेजी रही। रहा। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। बाजार में पूरे दिन बिकवाली का दबाव देखने को मिला। निफ्टी बैंक में दबाव थोड़ा कम देखने को मिला जिसकी वजह सरकारी बैंकों में जमकर खरीदारी रही।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 61,059 का निचला स्तर जबकि 61,456 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,133 का निचला स्तर जबकि 18,262 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,202 का निचला स्तर जबकि 42,387 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.84% या 519 अंक गिर कर 61,145 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.81 या 148 अंक गिर कर 18,160 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.21% या 91 अंक गिर कर 42,346 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 1.66%, ऐक्सिस बैंक 1.26%, एचयूएल (HUL) 0.71% और इंडसइंड बैंक 0.92% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में दिग्गज शेयर जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.80%, एचडीएफसी 1.81%, अदानी पोर्ट्स 1.95% और हीरो मोटोकॉर्प 1.68% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फर्टिलाइजर शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। मद्रास फर्टिलाइजर 8.60%, एफएसीटी (FACT) 3.64%, आरसीएफ (RCF) 5.51% और एनएफएल (NFL) 4.17% तक के उछाल के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में स्टार हेल्थ रहा जिसमें 0.2 फीसदी का ब्लॉक डील देखने को मिला।साथ ही मासिक प्रीमियम के बेहतर आंकड़ों से शेयर करीब 3% तक चढ़ कर बंद हुआ।

वहीं आरती इंडस्ट्रीज के साथ नाइट्रिक एसिड के लिए 20 साल के लंबी अवधि के करार के कारण दीपक फर्टिलाइजर 7.67% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं (DOCL) की 100% हिस्सेदारी खरीदने के ऐलान के बाद आरएच मैग्नेसिटा इंडिया में करीब 9 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं सेंसेक्स से बाहर होने से असर के तौर पर डॉ रेड्डीज में 1.16% तक की मामूली गिरावट देखी गई। वहीं सरकार के स्टील एक्सपोर्ट पर ड्यूटी को हटाने के ऐलान के बाद स्टील शेयरों में तेजी रही। जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड 8.43% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं बेहतर गाइडेंस के ऐलान के बाद एस्कॉर्ट्स कुबोटा 8.13% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं आईईएक्स के 25 नवंबर को बायबैक पर बोर्ड बैठक की खबर से शेयर करीब 5 फीसदी उछलकर बंद हुआ। वहीं ईआईएच (EIH) 3.89% तक चढ़ कर बंद हुआ। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में एथर इंडस्ट्रीज 5.85%, क्वेस कॉर्प 5.19%, केआईएमएस (KIMS) 4.50% और वरुण बेवरेजेज 3.55% गिर कर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 21 नवंबर, 2022)