किंगफिशर एयरलाइंस (Kingfisher Airlines) ने छुआ ऊपरी सर्किट

किंगफिशर एयरलाइंस (Kingfisher Airlines) ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज ऊपरी सर्किट छू लिया।

इस तेजी के दौरान यह तकरीबन 4.59% चढ़ कर 11.40 रुपये पर चला गया। गुरुवार को कंपनी का शेयर 4.81% की तेजी के साथ 10.90 रुपये पर बंद हुआ था।
कंपनी के कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच आपसी सहमति से पायलटों और इंजीनियरों की हड़ताल खत्म हो गयी है। एयरलाइंस के सीईओ संजय अग्रवाल (Sanjay Aggarwal) और कर्मचारियों के बीच हुए एक समझौते के बाद हड़ताल वापस लेने का फैसला किया गया। हड़ताल खत्म होने के बाद आज शाम से ही किंगफिशर कर्मचारियों के काम पर लौटेने की उम्मीद है।
प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच हुए करार के मुताबिक कर्मचारियों को तीन माह का वेतन देने का आश्वासन दिया गया है। प्रबंधन ने मार्च महीने का वेतन 24 घंटों में देने का भरोसा जताया है। अप्रैल माह का वेतन 30 अक्टूबर तक देने की घोषणा की गयी है तो वहीं मई महीने का वेतन दीवाली से पहले दिया जायेगा। दिसंबर 2012 से कर्मचारियों को नियमित रूप से वेतन दिया जायेगा।
गौरतलब है कि लंबे समय से आर्थिक संकट से गुजर रही किंगफिशर एयरलाइंस का लाइसेंस हाल ही में डीजीसीए (DGCA) ने निलंबित कर दिया था। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2012)