

बराक ओबामा (Barack Obama) के दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने की खबर से भारतीय शेयर बाजार में आज जोश दिखा।
कारोबार के अंत में घरेलू बाजार के प्रमुख सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स (Sensex) 83 अंक यानी 0.45% की मजबूती के साथ 18,902 पर रहा। निफ्टी (Nifty) 36 अंक यानी 0.62% की बढ़त के साथ 5760 पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 0.99% की मजबूती रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.79% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.73% की बढ़त रही। आज के कारोबार में रियल्टी और बैंकिंग क्षेत्र में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा।
मिले-जुले एशियाई संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में बाजार लाल निशान पर ऊपर-नीचे होता रहा। हालाँकि बराक ओबामा के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने की खबर के बाद बाजार ने बढ़त की रफ्तार पकड़ी। ओबामा के जीतने से भारतीय बाजार में नकदी का प्रवाह जारी रहने की उम्मीद बढ़ गयी है। इस दौरान सेंसेक्स 18,973 और निफ्टी 5777 तक चढ़ गये। यूरोपीय बाजारों के मजबूती पर खुलने से बाजार को बल मिला। लेकिन कारोबार के अंतिम घंटों में बाजार की तेजी में कमी आयी। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी उतार-चढ़ाव के बाद मजबूती के साथ बंद हुए।
क्षेत्रों के लिहाज से आज रियल्टी में सबसे ज्यादा 2.76% की तेजी रही। बैंकिंग को 1.07 का फायदा हुआ। आईटी में 0.66% ऑटो में 0.62%, टीईसीके में 0.56%, हेल्थकेयर में 0.54%, कैपिटल गुड्स में 0.51%, पीएसयू में 0.49%, एफएमसीजी में 0.44%, पावर में 0.40%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.26% और धातु में 0.22% की बढ़त रही। दूसरी ओर, तेल-गैस में 0.31% की कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2012)