नकारात्मक वैश्विक रुझानों से बाजार में कमजोर शुरुआत

वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक रुझानों के कारण मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है।

कल अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में गिरावट के बाद आज एशियाई बाजारों में भी कमजोरी आयी। आज छोटे-मँझोले बाजारों में भी बिकवाली हो रही है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,774.88 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,730.77 पर खुल कर 35,643.19 के निचले स्तर तक फिसला है। 9.20 बजे सेंसेक्स 101.94 अंक या 0.28% की गिरावट के साथ 35,672.94 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,763.40 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,740.10 पर खुल कर 33.40 अंक या 0.31% की कमजोरी के साथ 10,730.00 पर है।
आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.28% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.20% की गिरावट है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.20% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.38% की कमजोरी दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में से 15 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 09 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2018)