अमेरिकी बाजार में आया हल्का बदलाव, निवेशक बरत रहे हैं सावधानी

गुरुवार को अमेरिकी बाजार के तीनों प्रमुख सूचकांकों में हल्का बदलाव देखने को मिला।

दरअसल निवेशक विभिन्न घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के कारण सतर्कता बरत रहे हैं। कल अमेरिकी बाजार में रक्षात्मक शेयरों में खरीदारी देखी गयी, जबकि वित्तीय और कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी जैसे शेयरों में बिकवाली हुई। वहीं कल यूरोपीय बाजारों में बिकवाली देखी गयी।
गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 70.11 अंक या 0.29% की मजबूती के साथ 24,597.38 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 27.97 अंक या 0.39% की कमजोरी के साथ 7,070.33 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 0.53 अंक या 0.02% की मामूली गिरावट के साथ 2,650.54 पर बंद हुआ। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 2.12% की बढ़ोतरी के साथ 61.45 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2018)