बाजार में सपाट शुरुआत, निफ्टी 10,850 के नीचे बरकरार

सकारात्मक वैश्विक रुझानों और डॉलर के मुकाबले रुपये में आयी मजबूती के बावजूद बाजार में सपाट शुरुआत हुई है।

71.34 के पिछले बंद स्तर की तुलना में डॉलर के मुकाबले आज रुपया 7 पैसे की मजबूती के साथ 71.27 पर खुला है। इससे पहले कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों से अमेरिकी बाजार में मजबूती आयी, जिससे एशियाई बाजारों को भी सहारा मिलता दिखा।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,108.47 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,146.55 पर खुल कर 9.20 बजे 8.78 अंक या 0.02% की मजबूती के साथ 36,117.25 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,831.50 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,844.05 पर खुल कर 1.10 अंक की मामूली गिरावट के साथ 10,830.40 पर है।
आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.13% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.07% की मजबूती दिख रही है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.18% की बढ़ोतरी और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.05% की कमजोरी है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 26 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 11 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2019)