सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन बढ़त, निफ्टी बंद हुआ सपाट

बुधवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों का रुख अलग-अलग रहा। एक ओर सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी देखने को मिली, जबकि दूसरी तरफ निफ्टी सपाट बंद हुआ।

हालाँकि सुबह दोनों सूचकांकों ने सकारात्मक रुझानों के साथ मजबूत शुरुआत की थी।
आज धातु को छोड़ कर बाकी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए, जिनमें फार्मा, इन्फ्रा, आईटी और ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। हालाँकि छोटे-मँझोले शेयरों ने निराश किया।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 39,046.34 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 39,176.56 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 39,435.80 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में यह 66.40 अंक या 0.17% की मजबूती के साथ 39,112.74 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,691.50 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,744.45 पर खुल कर सपाट 11,691.45 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,802.50 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 21 शेयरों में मजबूती और 29 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 15 शेयरों में बढ़ोतरी और 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील में 4.60%, कोटक महिंद्रा बैंक में 2.44%, एनटीपीसी में 1.58%, एचडीएफसी में 1.11%, पावर ग्रिड में 1.06% और ओएनजीसी में 0.75% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 5.54%, टाटा मोटर्स में 2.31%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.99%, इंडसइंड बैंक में 1.82%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.71% और भारती एयरटेल में 1.68% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 700 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,867 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 120 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के विपरीत छोटे-मँझोले बाजारों में कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.69% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.37% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 1.07% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 1.83% की कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 19 जून 2019)