सप्ताह के अंतिम दिन अमेरिकी बाजार में हल्की गिरावट

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली।

एसऐंडपी 500 भी रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया। उपराष्ट्रपति माइक पेंस के व्यापार पर "सकारात्मक संकेतों" के बीच चीन पर खास नीति को स्थगित करने से बाजार में मजबूती आयी, मगर वाणिज्य विभाग द्वारा पाँच अतिरिक्त चीनी कंपनियों को बिना मंजूरी के अमेरिकी सामानों को खरीदने से रोक देने के कारण बाजार का रुख उल्टा हो गया।
शुक्रवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 34.04 अंक या 0.13% की गिरावट के साथ 26,719.13 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 19.63 अंक या 0.24% कमजोरी के साथ 8,031.71 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 3.72 अंक या 0.13% की गिरावट के साथ 2,950.46 पर बंद हुआ। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 1.15% की बढ़ोतरी के साथ 65.20 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए।
हालाँकि कल खत्म हुआ कारोबारी हफ्ता अमेरिकी बाजार के लिए शानदार रहा। सप्ताह में डॉव जोंस में और एसऐंडपी 500 दोनों में 2% से ज्यादा और नैस्डैक कंपोजिट में 3% की वृद्धि हुई। (शेयर मंथन, 22 जून 2019)