लगातार दूसरे दिन चढ़ा बाजार, 11,650 के ऊपर बंद हुआ निफ्टी

मंगलवार को बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गयी, जिससे निफ्टी 11,650 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।

वहीं सेंसेक्स भी 39,000 के ऊपर पहुँच गया। आज जिन सेक्टरों से बाजार को सहारा मिला, उनमें बैंक, वाहन, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी और धातु शामिल हैं। वहीं निफ्टी आईटी में सर्वाधिक 0.59% की गिरावट दर्ज की गयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,896.71 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 38,961.86 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 39,173.89 तक चढ़ा और अंत में 234.33 अंकों या 0.60% की वृद्धि के साथ 39,131.04 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,588.35 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,596.65 पर खुल कर 74.25 अंक या 0.64% की मजबूती के साथ 11,662.60 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,670.05 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 38 शेयरों में मजबूती और 12 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 22 शेयरों में बढ़ोतरी और 09 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 11.48%, टाटा मोटर्स में 5.53%, सन फार्मा में 2.57%, एनटीपीसी में 2.46%, पावर ग्रिड में 1.93% और टाटा स्टील में 1.77% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से टीसीएस में 1.86%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.35%, एचसीएल टेक में 0.71%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.35%, टेक महिंद्रा में 0.22% और भारती एयरटेल में 0.16% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,162 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,300 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 169 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के विपरीत छोटे-मँझोले बाजारों में मजबूती दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.69% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.27% की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.70% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) 0.02% की बढ़ोतरी हुई। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2019)