राष्ट्रपति ट्रम्प के बयान और बैंक नतीजों से फिसला अमेरिकी बाजार

मंगलवार को अमेरिकी बाजार के तीनों प्रमुख सूचकांकों में कमजोरी देखने को मिली।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि चीन के साथ व्यापार करने के लिए एक लंबा रास्ता तय करना है। साथ ही उन्होंने 325 अरब डॉलर के चीनी सामान पर शुल्क लगाने की धमकी दी।
वहीं दो बैंकों, जेपी मॉर्गन चेस ऐंड कंपनी और वेल्स फारगो ऐंड कंपनी का तिमाही लाभ अनुमान से बेहतर रहा, जिससे दरों में कटौती की संभावना कम हुई है।
मंगलवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 23.53 अंक या 0.09% की गिरावट के साथ 27,335.63 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 35.38 अंक या 0.43% कमजोरी के साथ 8,222.80 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 10.26 अंक या 0.34% की कमजोरी के साथ 3,004.04 पर बंद हुआ। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 3.31% की गिरावट के साथ 64.35 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2019)