जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, 10,700 के मुहाने पर पहुँचा निफ्टी

गुरुवार को धातु, फार्मा, बैंक, ऑटो, ऊर्जा, आईटी और इन्फ्रा शेयरों में हुई बिकवाली के कारण बाजार में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गयी।

छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी 1% से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी। जानकारों का मानना है कि बुधवार को कैबिनेट की बैठक में कोई बड़ी घोषणा न किये जाने से निवेशक निराश हुए हैं। साथ ही शुक्रवार को होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक से पहले निवेशक सतर्क रहे।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,563.88 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह हल्की वृद्धि के साथ 36,613.93 पर खुला। मगर इसमें शुरू से ही गिरावट देखने को मिली। सत्र के दौरान सेंसेक्स 35,987.80 के निचले स्तर तक फिसला और अंत में 470.41 अंकों या 1.29% की कमजोरी के साथ 36,093.47 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,840.65 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,845.20 पर खुल कर 135.85 अंक या 1.25% की कमजोरी के साथ 10,704.80 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,670.25 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 07 शेयरों में मजबूती और 43 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में से 05 शेयरों में बढ़ोतरी और 26 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स में 1.97%, एचडीएफसी बैंक में 0.64%, भारती एयरटेल में 0.58% और एशियन पेंट्स में 0.40% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 15.52%, टाटा स्टील में 3.66%, इंडसइंड बैंक में 3.59%, आईसीआईसीआई बैंक में 3.16%, मारुति सुजुकी में 2.55% और एसबीआई में 2.30% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 722 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,790 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 116 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी कमजोरी आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.15% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.48% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 1.60% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) में 1.47% की कमजोरी आयी। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2019)