वैश्विक मंदी को लेकर कम हुई चिंता के बीच एशियाई बाजारों में तेजी

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है।

जानकार मानते हैं कि दुनिया भर में आर्थिक प्रोत्साहन ने आर्थिक मंदी की आशंकाओं को कम कर दिया है।
वहीं निवेशक अमेरिका और चीन के बीच वार्ता की बहाली को लेकर अधिक आशावादी बन गये हैं। दोनों देशों के बीच अक्टूबर की शुरुआत में उच्च-स्तरीय व्यापार वार्ता संभव है।
भारतीय समय के अनुसार करीब पौने 9 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 97.97 अंक या 0.44% की वृद्धि के साथ 22,142.42 पर है। दूसरी ओर हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 28.28 अंक या 0.11% की वृद्धि के साथ 26,497.23 पर है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.04% की मामूली वृद्धि और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.02% बेहद हल्की गिरावट दिखा रहा है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 0.26% और ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.27% की बढ़ोतरी है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2019)