चीन के साथ व्यापार करार और बेहतर वित्तीय नतीजों की उम्मीद से चढ़ा अमेरिकी बाजार

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन अमेरिकी बाजार के तीनों प्रमुख सूचकांक बढ़ोतरी के साथ बंद हुए, जिनमें एसऐंडपी 500 रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब पहुँच गया।

अमेरिकी बाजार को चीन के साथ व्यापार वार्ता और कंपनियों के बेहतर नतीजों की उम्मीद से सहारा मिला। वहीं ऐप्पल में 1.5% से अधिक की तेजी के सहारे डॉव जोंस ऊपर चढ़ा।
चीनी वाइस प्रीमियर लियू हे ने कहा कि सप्ताहांत में बीजिंग और अमेरिका एक-दूसरे की व्यापार चिंताओं को दूर करने के लिए बात करेंगे।
सोमवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 57.44 अंक या 0.21% की वृद्धि के साथ 26,827.64 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 73.44 अंक या 0.91% की बढ़ोतरी के साथ 8,162.99 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 20.52 अंक या 0.69% की वृद्धि के साथ 3,006.72 पर बंद हुआ। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 0.78% की गिरावट के साथ 58.96 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2019)