दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों में गिरावट, वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का शेयर 6% गिरा

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार के कारोबार में दूरसंचार क्षेत्र से संबंधित कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली देखी गयी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स 2.08% गिरावट के साथ 1080.19 पर बंद हुआ।

बुधवार देर शाम दूरसंचार कंपनियों को राहत देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने जानकारी दी थी कि दूरसंचार कंपनियों को वित्त वर्ष 2020-21 और वित्त वर्ष 2021-22- यानी दो साल के लिए स्पेक्ट्रम किस्त भुगतान से छूट दी गयी है।
बीएसई पर गुरुवार को वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का शेयर 6.08% कमजोरी के साथ 6.64 रुपये पर बंद हुआ। हालाँकि इससे पहले यह ऊपर की ओर 8.13 रुपये तक गया, लेकिन ऊपरी स्तरों पर आयी बिकवाली की वजह से 6.21 रुपये तक फिसल गया। इससे पहले के चार कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर 140% चढ़ चुका था। 14 नवंबर को कंपनी का शेयर 2.95 रुपये पर बंद हुआ था।
क्षेत्र के अन्य शेयरों की बात करें तो आज के कारोबार में बीएसई पर आईटीआई (ITI) में 5.18%, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर में 2.52% और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में 0.63% की गिरावट रही। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2019)