जी इंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) में बढ़त का क्रम बरकरार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शुक्रवार के कारोबार में जी इंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) का शेयर 3.66% मजबूती के साथ 357.90 रुपये पर बंद हुआ।

हालाँकि इससे पहले यह बीएसई पर उछल कर 362.50 रुपये तक चला गया था। बुधवार यानी 20 नवंबर को देर शाम जी इंटरटेनमेंट ने स्टॉक एक्सचेंजों को यह जानकारी दी थी कि एस्सेल समूह जी इंटरटेनमेंट में लगभग 16.5% हिस्सेदारी वित्तीय निवेशकों को बेचने की योजना बना रहा है। समूह के कुछ कर्जदाताओं को कर्ज की अदायगी करने के लिए समूह ऐसी योजना बना रहा है। इसके अलावा समूह जी इंटरटेनमेंट में लगभग 2.3% हिस्सेदारी ओएफआई ग्लोबल चाइना फंड एलएलसी और इसके सहयोगियों को बेचने का इच्छुक है। इन बिक्रियों के बाद एस्सेल समूह की जी इंटरटेनमेंट में हिस्सेदारी घट कर लगभग 5% रह जायेगी।
जी इंटरटेनमेंट का शेयर पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 25.25% की बढ़ोतरी दिखा चुका है। 19 नवंबर यानी मंगलवार को बीएसई पर कंपनी का शेयर 285.75 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2019)