सेंसेक्स (Sensex) 260 अंक बढ़ा, निफ्टी (Nifty) 77 अंक चढ़ा

आखिरी घंटे में आयी तेजी की बदौलत भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक आज मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे।

मंगलवार के बंद स्तर 48,544.06 के मुकाबले आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) हल्की गिरावट के साथ 48,512.77 पर खुला। हालाँकि तुरंत ही यह हरे निशान में आया, लेकिन वहाँ अधिक देर टिक नहीं सका। दोपहर से पहले ही नीचे की ओर 48,010.55 तक फिसल गया। लेकिन आखिरी घंटे में खरीदारी उभरने से सेंसेक्स न केवल हरे निशान में आया, बल्कि ऊपर की ओर 48,887.85 तक उछल गया। आखिरकार यह 259.62 अंकों या 0.53% की बढ़त के साथ 48,803.68 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 18 शेयरों में तेजी, जबकि 12 शेयरों में गिरावट देखी गयी। सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो टीसीएस (TCS) में 3.67%, ओएनजीसी (ONGC) में 2.89% और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 2.69% की मजबूती रही। दूसरी ओर इन्फोसिस (Infosys) में 2.65% और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 2.54% की कमजोरी दर्ज की गयी।
बीएसई के छोटे-मँझोले सूचकांकों की बात करें तो बीएसई मिडकैप सूचकांक (BSE Midcap Index) में 0.10% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक (BSE Smallcap Index) में 0.03% की गिरावट रही। यदि क्षेत्रों पर नजर डालें तो बीएसई मेटल इंडेक्स (BSE Metal Index) में 1.48% की मजबूती दर्ज की गयी। दूसरी ओर बीएसई ऑटो इंडेक्स (BSE Auto Index) में 1.20% की कमजोरी देखी गयी।
पिछले बंद स्तर 14,504.80 के मुकाबले आज निफ्टी (Nifty) 76.65 अंकों या 0.53% की तेजी के साथ 14,581.45 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 28 शेयरों में बढ़त, जबकि 22 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2021)