मंगलवार को भी नयी ऊँचाई पर बंद हुए सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty)

भारतीय शेयर बाजार में मजबूती का क्रम मंगलवार को लगातार चौथे दिन जारी रहा।

सोमवार के बंद स्तर 52,551.53 के मुकाबले आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) तेजी के साथ 52,751.83 पर खुला। आज दिन भर इसमें मजबूती बनी रही और इसी क्रम में यह ऊपर की ओर 52,869.51 तक चला गया। इन्ट्रा डे के लिहाज से यह इसका ऐतिहासिक उच्चतम स्तर है। आज आखिरकार सेंसेक्स 221.52 अंकों या 0.42% की बढ़ोतरी के साथ 52,773.05 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से देखें, तो यह सेंसेक्स का नया रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है।
पिछले बंद स्तर 15,811.85 के मुकाबले आज निफ्टी (Nifty) ऊपर की ओर 15,901.60 तक चला गया। इन्ट्रा डे के लिहाज से यह इसका सर्वकालिक शिखर है। यह आखिरकार 57.40 अंकों या 0.36% की बढ़ोतरी के साथ 15,869.25 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से यह इसका रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है।
आज निफ्टी के 25 शेयरों में मजबूती, जबकि 25 शेयरों में गिरावट देखी गयी। निफ्टी के शेयरों की बात करें तो एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 2.88% और एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) में 1.78% की बढ़त रही। दूसरी ओर डिवीज लैब (Divi’s Lab) में 1.57% की गिरावट देखी गयी। (शेयर मंथन, 15 जून 2021)