नये शिखर छू कर फिसले भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स (Sensex) 214 अंक गिरा

बुधवार को ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली आने के कारण भारतीय बाजार के अहम सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार के बंद स्तर 57,552.39 के मुकाबले बुधवार की सुबह ऊपर की ओर 57,918.71 तक उछल गया। इन्ट्रा-डे के लिहाज से यह सेंसेक्स का नया सर्वकालिक शिखर है। लेकिन ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली आने के कारण आखिरकार सेंसेक्स 214.18 अंकों या 0.37% की कमजोरी के साथ 57,338.21 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स के 13 शेयरों में मजबूती, जबकि 17 शेयरों में गिरावट देखी गयी।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो बुधवार को एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 3.20% की बढ़ोतरी रही। दूसरी ओर महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा (M&M) में 2.89% की कमजोरी दर्ज की गयी।
अपने पिछले बंद स्तर 17,132.20 के मुकाबले बुधवार को एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ऊपर की ओर 17,225.75 तक चला गया। इन्ट्रा-डे के लिहाज से यह इसका सर्वकालिक शिखर है। निफ्टी बुधवार के कारोबार के अंत में 55.95 अंकों या 0.33% की गिरावट के साथ 17,076.25 पर बंद हुआ। बुधवार को निफ्टी के 21 शेयरों में मजबूती, जबकि 29 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2021)