वायदा कारोबार के साप्ताहिक निपटान यानी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव दिखा।

कल भी अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट देखी गयी जिसका असर भारतीय बाजार पर साफ तौर पर दिखा।

वहीं डाओ फ्यूचर्स और नैस्डैक फ्यूचर्स से भी कमजोरी के संकेत मिले। वही विदेशी निवेशकों की ओर से छठे दिन भी बिकवाली जारी रहने से बाजार पर दबाव देखा गया। साथ ही कल निफ्टी के 18000 के नीचे की क्लोजिंग से पहले ही दबाव बना हुआ था। साथ ही घरेलू निवेशकों से भी खरीदारी का अभाव दिखा।
बाजार के खुलने के बाद धीरे-धीरे कमजोरी बढ़ती गई। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार में हल्की रिकवरी देखने को मिली। भारतीय बाजार में कमजोरी का माहौल देखने को मिला। लगातार तीसरे दिन बाजार पर बिकवाली हावी रही। साप्ताहिक निपटान या वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए।
निफ्टी ने इंट्राडे में 17,648 का निचला स्तर छुआ। सेंसेक्स ने इंट्राडे में 59,068 का निचला स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने इंट्राडे में 37,592 का निचला स्तर छुआ। निफ्टी 50 (NIFTY 50) 181 अंक या 1.01% गिर कर 17,757 पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स (Sensex) 634 अंक या 1.06% गिर कर 59,464 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (NIFTY BANK) 190 अंक या 0.50% की गिरावट के साथ 37,850 पर बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व 4.53%, बजाज ऑटो 3.73%, डिवीज लैब 3.39% और इंफोसिस 2.32% नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के मजबूत शेयरों में पावरग्रिड 4.89%, भारती एयरटेल 1.66%, ग्रासिम 1.36% और नतीजों से पहले जेएस डब्लू स्टील 1.16% चढ़ कर बंद हुए।
आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में हाइकल 12.85%, मास्टेक 11.32%, स्टरलाइट टेक 10.92% और ओरेकल फाइनेंस 7.44% नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में मजबूत शेयरों में जस्ट डायल 13.41%, ग्रीव्स कॉटन 9.21%, ला ओपाला 7.65% और टाटा एलेक्सी 6.50% चढ़ कर बंद हुए।फार्मा शेयरों की सेहत आज के कारोबार में खराब होती दिखी। अरविंदो फार्मा 1.39%, कैडिला हेल्थ 1.25%, ग्लैंड फार्मा 1.41% और अबॉट इंडिया 1.17% गिरकर बंद हुए। अच्छे नतीजों के बावजूद भी आईटी शेयरों में गिरावट का दौर जारी है। गिरने वाले आईटी शेयरों में टीसीएस (TCS) 2.25%, एचसीएल टेक (HCL TECH) 1.99% और कोफोर्ज 1.80% नुकसान के साथ बंद हुए।
एफएमसीजी (FMCG) शेयरों में भी कारोबार सुस्त देखने को मिला। एचयूएल (HUL) 2.08%, इमामी 1.94%, डाबर 1.53% और मैकडॉवेल होल्डिंग्स 4.969% गिरावट के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2022)