उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार, बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी जनवरी सीरीज के मासिक निपटान या मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में काफी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।

हालाकि बाद में बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखी गई। जनवरी सीरीज के मासिक निपटान या मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में काफी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार देखने को मिला। ज्यादातर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। आईटी और फार्मा में गिरावट देखने को मिली।

सेंसेक्स (Sensex) 56,439 के निचले स्तर से रिकवरी के बाद 57,277 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 ( NIFTY 50) 16,866 के निचले स्तर से रिकवरी के बाद 17,110 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 37,012 के निचले स्तर से रिकवरी के बाद 37,982 पर बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) 581 अंक या 1% गिर कर 57,277, निफ्टी 50 (Nifty 50) 168 अंक या 0.97% गिर कर 17,110 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 275 अंक या 0.73% चढ़ कर 37,982 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में मारुति 2.53%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.78%, ऐक्सिस बैंक 2.88% और सिप्ला 2.42% मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचसीएल टेक 4.09%, टेक महिंद्रा 3.67%, डॉ रेड्डीज 3.33% और टीसीएस (TCS) 3.20% नुकसान के साथ बंद हुए। बेहतर नतीजों के कारण ला ओपाला 10.18%, केनरा बैंक 8.76% और जीएमडीसी (GMDC) 9.99% चढ़ कर बंद हुए। वहीं खराब नतीजों के कारण टोरंट फार्मा में 15.11% तक की गिरावट देखी गई।
आईटी सेक्टर में गिरावट का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में कोफोर्ज 7.96%, माइंडट्री 6.32%, एल एंड टी इंफोटेक 4.78% और एल एंड टी टेक 5.07% तक गिर कर बंद हुए। फार्मा शेयरों की हालत भी आज खस्ताहाल रही। अबॉट इंडिया 2.99%, लॉरस लैब 2.17% और डिवीज लैब 2.70% तक गिरे। रियल्टी शेयरों की भी आज जमकर पिटाई हुई। आईबी रियल एस्टेट 5.68%, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज 2.77%, गोदरेज प्रॉपर्टीज 1.77% और ओबेरॉय रियल्टी 1.70% गिर कर बंद हुए।
सरकारी बैंकों में जमकर खरीदारी देखने को मिली। बैंक ऑफ इंडिया 5.35%, यूनियन बैंक 8.91% और इंडियन बैंक 7.76% और केनरा बैंक 8.76% चढ़ कर बंद हुए। निजी बैंकों के शेयरों में भी मजबूती देखने को मिली। आरबीएल बैंक 6.35%, फेडरल बैंक 4.43%, ऐक्सिस बैंक 2.88% और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 2.35% चढ़ कर बंद हुए।
इसके अलावा जिन शेयरों में मजबूती दिखी जिसमें गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स 14.45%, शारदा क्रॉपकेम 9.99% और यूनियन बैंक 8.91% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं ज्यादा गिरने वाले शेयरों में इंडियामार्ट 8.81%, एबीबी (ABB) 7.32% और डालमिया भारत 6.89% तक गिर कर बंद हुए। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2022)