कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। भारी उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार में दूसरे दिन कमजोर देखी गई। डाओ पर 400 अंकों के दायरे में कारोबार देखा गया।

 निचले स्तर से डाओ जोंस 300 अंक सुधर कर सपाट बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में मिला-जुला कारोबार रहा। यूके (UK) ने बजट में टैक्स बढ़ाने के साथ खर्च कम करने का प्रस्ताव रखा। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। कारोबार के दौरान ज्यादा समय तक बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 61,337 का निचला स्तर जबकि 61,930 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,210 का निचला स्तर जबकि 18,394 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,224 का निचला स्तर जबकि 42,591 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.14% या 87 अंक गिर कर 61,663 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.20 या 36 अंक गिर कर 18,307 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.05% या 21 अंक गिर कर 42,437 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 100 अंक संभला। सेंसेक्स निचले स्तर से 320 अंक संभला। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 200 अंक संभला।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचयूएल (HUL) 1%, एसबीआई (SBI) 0.70%, एचसीएल टेक (HCL) 0.68% और एशियन पेंट्स 0.50% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एमऐंडएम (M&M) 2.50%,इंडसइंड बैंक 1.60%, मारुति सुजुकी 1.60% और बजाज ऑटो 1.30% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में आईएफबी (IFB) इंडस्ट्रीज रहा जो 18 फीसदी चढ़ कर बंद हुआ। वहीं पीबी फिनटेक में 8.50 फीसदी की तेजी रही। वहीं डेल्हीवेरी 4.50 फीसदी नुकसान के साथ बंद हुआ। सरकारी बैकों में आज तेजी देखने को मिली। बैंक ऑफ महाराष्ट्र 9%, इंडियन ओवरसीज बैंक 5.50%, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 5% और यूको बैंक 5% चढ़ कर बंद हुआ।

वहीं आज के कारोबार में चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में आईबी रियल एस्टेट 8%, नजारा टेक 7.20%, ग्रेफाइट इंडिया 7.05% और आईआईएफएल (IIFL) फाइनेंस 6.70% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं गिरने वाले शेयरों में मझगांव डॉक 6%, मास्टेक 5.20%, ग्लेनमार्क फार्मा 4.7% और हुडको (HUDCO) 4.1% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 18 नवंबर, 2022)

---------