मजबूत वैश्विक संकेतों से बाजार में तेजी, निफ्टी बैंक ने बनाया नया रिकॉर्ड

वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। गिरावट के बाद अमेरिकी बाजार ने दमदार वापसी की। डाओ जोंस 400 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ।

 नैस्डैक, S&P में 1.5% तक की तेजी देखी गई। एसऐंडपी (S&P) 500 2 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है। आज FOMC बैठक के मिनट्स जारी होंगे। यूरोप के बाजार में 1% तक की तेजी देखने को मिली। SGX निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत देखने को मिली। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। निफ्टी बैंक ने 42,860 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। कारोबारी सत्र के आखिरी आधे घंटे में बाजार में ऊपरी स्तर पर तेज मुनाफावसूली देखी गई।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 61,443 का निचला स्तर जबकि 61,781 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,24 का निचला स्तर जबकि 18,325 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,556 का निचला स्तर जबकि 42,860 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.15% या 92 अंक चढ़ कर 61,510 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.13% या 23 अंक चढ़ कर 18,267 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.64% या 272 अंक चढ़ कर 42,729 पर बंद हुआ। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 270 अंक फिसला। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से 130 अंक फिसला। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल 3.03%, एसबीआई (SBI) 1.43%, बजाज फाइनेंस 1.42% और जेएस डब्लू स्टील 1.74% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी 3.24%, पावर ग्रिड 1.22%, हीरो मोटोकॉर्प 0.99% और टेक महिंद्रा 0.63% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

बजट में खाद पर सब्सिडी बढ़ने की खबर से शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। आरसीएफ (RCF) 11.51% और एफएसीटी (FACT) 10.79% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं पेटीएम (PAYTM) 5.12% तक गिर कर बंद हुआ। वहीं नायका में गिरावट का दौर थमता नहीं दिख रहा है। कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर यानी सीएफओ (CFO) अरविंद अग्रवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद शेयर पर दबाव दिखा और 2% के नुकसान के साथ बंद हुआ।

इसके अलावा चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में आरएचआई (RHI) मैग्नेसिटा इंडिया का शेयर 12.96% और एनबीसीसी (NBCC) 10.48% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं रेलवे शेयरों में आज भी खरीदारी दिखी। आरवीएनएल (RVNL) यानी रेल विकास निगम लिमिटेड 10% चढ़ कर बंद हुआ। कल्याण ज्वैलर्स में भी अच्छी खरीदारी दिखी और शेयर 8.22% तक के उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक 8.24%, डेल्हीवेरी 2.60%, शैफलर इंडिया 3.42% और सिएट (CEAT) 2.51% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 23 नवंबर, 2022)