बाजार में सीमित दायरे में कारोबार, सेंसेक्स, निफ्टी बैंक ने बनाया नया रिकॉर्ड

वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। कल की छुट्टी के बाद आज अमेरिका में सिर्फ आधे दिन कारोबार होगा। यूरोप में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली।

 यूरोप के बाजारों में 0.5-0.75% तक की बढ़त रही। SGX निफ्टी की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की हल्की मजबूत शुरुआत देखने को मिली। निफ्टी बैंक ने 43,339 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। वहीं सेंसेक्स ने भी 62,448 का नया रिकॉर्ड बनाया।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 62,115 का निचला स्तर जबकि 62,448 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,445 का निचला स्तर जबकि 18,535 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,865 का निचला स्तर जबकि 43,339 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.03% या 21 अंक चढ़ कर 62,293 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.15% या 28 अंक चढ़ कर 18,513 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.21% या 91 अंक चढ़ कर 42,984 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 70 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 185 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 120 अंकों का सुधार देखने को मिला।

कारोबार के लिहाज से यह हफ्ता काफी एक्शन भरा रहा। नवंबर सीरीज की मासिक निपटान के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी बैंक ने नया रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इस हफ्ते निफ्टी 1.08%, निफ्टी बैंक 1.28% और निफ्टी 500 में भी 1.11% की तेजी देखने को मिली। निफ्टी स्मॉलकैप 2.44% और निफ्टी मिडकैप 2.2% की तेजी के साथ बंद हुआ। इस हफ्ते निफ्टी पीएसयू बैंक 5.2%, निफ्टी आईटी (IT) 2.16% और निफ्टी ऑटो 1.53% की तेजी के साथ बंद हुआ। निफ्टी एफएमसीजी (FMCG) 0.86% और निफ्टी फार्मा 0.8% तक की तेजी के साथ बंद हुआ। इस हफ्ते निफ्टी मेटल 0.06% और निफ्टी रियल्टी 0.91% तक गिर कर बंद हुए।

निफ्टी में इस हफ्ते बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 10%, अपोलो हॉस्पिटल 8.8%, बीपीसीएल (BPCL) 6.9% और इंडसइंड बैंक 5.3% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। इस हफ्ते गिरने वाले शेयरों में अदानी एंटरप्राइजेज 3.4%, नेस्ले 2%, कोटक महिंद्रा बैंक 1.7% और अदानी पोर्ट्स 1.3% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा इस हफ्ते सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में आरसीएफ (RCF) 22%, आरएचआई मैग्नेसिटा 20%, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड 17.4% और पीएनबी (PNB) 17% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। सरकार से पीएनबी को यूटीआई एएमसी (UTI AMC) में हिस्सा बिक्री को मंजूरी से भी शेयर में तेजी देखने को मिली। इसके अलावा बैंक के शेयर में 2 करोड़ से ज्यादा के ब्लॉक डील देखने को मिली। सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में पेटीएम 14.4%, आईएफबी (IFB) इंडस्ट्रीज 10.9%, अवंती फीड्स 8.5% औक नायका में 8.3% तक की गिरावट देखी गई।

(शेयर मंथन, 25 नवंबर, 2022)