
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक शुक्रवार (09 फरवरी) को भारतीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी आने और सुस्त वैश्विक संकेतों की वजह से तीव्र बिकवाली देखने को मिली। कई एशियाई बाजारों में नये साल के मौके पर अवकाश था, जिससे वहाँ कारोबार नहीं हुआ।
मिडकैप और स्मॉल कैप में पिछले कुछ महीनों से मजबूत रैली रही है, लिहाजा इनके मूल्यांकन में खिंचाव आ गया है। हालाँकि लार्ज कैप स्टॉक में आरामदायक स्थिति होने की वजह से उनमें खरीदारी रही। धीमी शुरुआत के बाद निफ्टी में आधे दिन के बाद रिकवरी आने से ये 65 अंकों की तेजी के साथ दिन के उच्च स्तर के करीब 21783 के स्तर पर बंद हो गया।
बैंकिंग, वित्तीय और फार्मा स्टॉक में स्टॉक में खरीदारी के साथ क्षेत्रीय सुचकांक में मिलाजुला रुख था। मिलेजुले तिमाही नतीजों और पिछले कुछ महीनों से पीएसयू में अच्छी तेजी की वजह से यहाँ मुनाफावसूली आयी। ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद टूटने से बाजार की भावना कमजोर हुई है।
यूएस फेड और आरबीआई की सतर्क टिप्पणी और मुद्रास्फीति पर नियंत्रण को लेकर सख्त रुख के बाद अब अगले हफ्ते आने वाले मुद्रास्फीति आँकड़ों पर बाजार की नजर रहेगी। हमारा मानना है कि प्रमुख मैक्रो नतीजों और तिमाही के नतीजों की अंतिम कड़ी के बीच निकट समय में बाजार सतर्क रहेंगे और कंसोलिडेट करेंगे।
(शेयर मंथन, 09 फरवरी 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)