घरेलू और वैश्विक प्रमुख आर्थिक आँकड़ों से पहले कंसोलिडेट करेगा बाजार : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक मंगलवार (02 अप्रैल) को निफ्टी रिकॉर्ड उच्च स्तर से वापस लौट गया और कारोबारी सत्र के दौरान नकारात्मक दायरे में रहने के बाद 22453 के स्तर पर सपाट बंद हो गया।

व्यापक बाजार में 1% की उछाल आयी और इसका प्रदर्शन आज भी अनुमान से बेहतर रहा। क्षेत्रवार मिलाजुला रुख रहा और मेटल, रियल्टी, ऑयल ऐंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली। कैलेंडर वर्ष की चौथी तिमाही में देश के नौ प्रमुख शहरों में बिना बिकी इकाइयों की संख्या में 7% की कमी आने के बाद रियल्टी क्षेत्र में गति देखने को मिल रही है। इसके साथ ही मुंबई में वित्त वर्ष 2024 में स्टैंप ड्यूटी रजिस्ट्रेशन में सालाना आधार पर 13% की उछाल दर्ज की गयी है।

भारत के विनिर्माण पीएमआई आँकड़े मार्च में 16 साल के उच्च स्तर 59.1 पर पहुँचने और वैश्विक स्तर पर धातु के दाम में वृद्धि के बाद धातु स्टॉक में रैली देखने को मिली। अगले दो दिनों में अहम आँकड़ों के जारी होने से पहले वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहने का अनुमान है।

इसके अलावा, बुधवार को आने वाली अमेरिक फेड प्रमुख पॉवेल की टिप्पणी पर भी सबकी नजर रहेगी। आज देर शाम जारी होने वाले अमेरिका के रोजगार आँकड़े बेहद अहम होंगे। हमारा मानना है कि पिछले सत्र में मजबूत गतिविधि देखने के बाद आने वाली प्रमुख घटनाओं को देखते हुए बाजार अगले कुछ दिनों तक कंसोलिडेट करेगा।

(शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)