अस्थिरता के बीच बाजार में जारी रह सकती है सकारात्मक तेजी : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक शुक्रवार (24 मई) को निफ्टी के 23026 के स्‍तर पर नया श‍िखर छूने के बाद भारतीय शेयर बाजार ऊपरी स्‍तरों पर कंसाेलिडेट करते नजर आये।   

कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी में सतर्क कारोबार देखने को म‍िला और ये 17 अंकों के मामूली नुकसान के साथ 22951 के स्‍तर पर बंद हुआ। क्षेत्रवार बात करें तो, मिलाजुला रुख रहा और ऑयल ऐंड गैस, बैंक‍िंंग और व‍ित्‍तीय क्षेत्र में जहाँ खरीदारी आयी। 

बीएसई पर सूचिबद्ध कंपनियों की बाजार पूँजी 5 खरब डॉलर का स्तर पार करने के बाद निफ्टी के 23,000 के ऐतिहासिक स्‍तर छूने के साथ ही बाजार निरंतर नयी ऊँचाइयाँ छू रहे हैं। इसके अलावा भारत में निर्यात और रोजगार आँकड़े रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ मई में 18 साल के उच्‍चतम स्‍तर पर हैं। 

लिहाजा विदेशी निवेशकों की ब‍िकवाली और स्वस्‍थ घरेलू मैक्रो आँँकड़ों ने बाजार में सकारात्‍मक रुझान का बढ़ावा दिया है। कुल‍ मिलाकर हमारा मानना है कि चुनाव और कमाई का मौसम अब खत्‍म होने के करीब है, इसलिए अगले हफ्ते बाजार में धीरे-धीरे ऊपर की चाल के साथ ही अस्‍थि‍रता देखने को मिल सकती है। 

(शेयर मंथन, 24 मई 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)