
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक शुक्रवार (05 जुलाई) को निफ्टी पूरे दिन नकारात्मक दायरे में कारोबार करता रहा। हालाँकि कारोबारी सत्र के अंतिम घंटे में रिकवरी आने से सूचकांक 22 अंकों के मामूली नुकसान के साथ 24324 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 दोनों में 0.8% की बढ़त के साथ व्यापक बाजार का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। क्षेत्रवार मिलाजुला रुख रहा और ऑयल ऐंड गैस, फार्मा और पीएसयू बैंकों में खरीदारी आयी। वित्त वर्ष 2024 में भारत का विकास सालाना आधार पर 16.8% दर से होने के आँकड़े जारी होने के बाद रक्षा क्षेत्र में अच्छी तेजी देखने को मिली। यह उत्पादन मूल्य में अब तक की सबसे अधिक वृद्धि है।
पिछले महीने 7% या उससे अधिक की तेजी के बाद हमारा मानना है कि बाजार ऊपरी स्तरों पर कंसोलिडेट कर सकते हैं। आने वाले हफ्ते में हम बाजार में स्टॉक और क्षेत्र आधारित गतिविधि की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि ये वित्त वर्ष 2025 के पहली तिमाही के नतीजों से संकेत लेंगे। मैक्रो स्तर पर निवेशक भारत, अमेरिका और चीन द्वारा जारी किये जाने वाले मुद्रास्फीति के आँकड़ों पर नजर रखेंगे।
(शेयर मंथन, 05 जुलाई 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)