
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक शुक्रवार (19 जुलाई) को निफ्टी ने वैश्विक बिकवाली के बीच 270 अंकों (1.1%) का गोता लगाया और 24530 के स्तर पर बंद हुआ।
व्यापक बाजार में बिकवाली का दबाव ज्यादा तीव्र था और इसमें 2% से ज्यादा की गिरावट रही। धातु क्षेत्र सर्वाधिक गिरावट वाला क्षेत्र रहा, जहाँ 4% की गिरावट आयी और इसके साथ ही सभी क्षेत्र लाल निशान में बंद हुए। हालाँकि इंफोसिस के अनुमान से बेहतर तिमाही नतीजे आने के बाद आईटी क्षेत्र कुछ हद तक लचीला रहा।
निवेशकों ने भी एफएमसीजी जैसे रक्षात्मक क्षेत्रों की तरफ रुख कर लिया है, जहाँ ग्रामीण क्षेत्रों में वापसी के साथ माँग में सुधार देखा जा रहा है। कुल मिलाकर बाजार अमेरिका और चीन के बीच नये तनाव से प्रभावित हुआ है, जिससे वैश्विक स्तर पर मुनाफावसूली आयी है। इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट में आउटेज ने कई बड़े संस्थानों, विमानन कंपनियों और वैश्विक स्टॉक एक्सचेंजों को प्रभावित किया है।
अगले हफ्ते 23 जुलाई को पेश होने वाले आम बजट से पहले निवेशक सतर्क हैं, जिनसे बाजार को आगे का दिशा-निर्देश मिलेगा। तिमाही नतीजों का मौसम गति पकड़ेगा, जिससे बाजार में स्टॉक आधारित गतिविधि देखने को मिलेगी। बजट के अलावा अमेरिका के कोर पीसीई आँकड़े और पीएमआई आँकड़े देखने वाली अहम घटना होगी।
(शेयर मंथन, 19 जुलाई 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)