दायरे में रह सकता है बाजार, ईसीबी की बैठक और अमेरिका-चीन के आँकड़ों पर रहेगी नजर : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक गुरुवार (17 अक्तूबर) को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी में व्यापक आधार पर बिकवाली के बीच गिरावट देखने को मिली। सूचकांक 221 अंकों (0.89%) के नुकसान के साथ 24750 के स्तर पर बंद हुआ।

आईटी के अतिरिक्त अन्य सभी क्षेत्र लाल निशान में रहे, जिसमें रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटाे क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट आयी। आईटी क्षेत्र में एचसीएल टेक से सकारात्मक आय और इन्फोसिस के आगामी तिमाही परिणाम के कारण खरीदारी देखने को मिली। 

इन्फोसिस के प्रबंधन की टिप्पणी और वृद्धि के मार्गदर्शन की खास अहमियत होगी, अत: आईटी सेक्टर के केंद्र में रहने का अनुमान है। इस सप्ताह जारी घरेलू मुद्रास्फीति के बढ़ते आँकड़ों और एफआईआई की निरंतर बिकवाली से बाजार की धारणा प्रभावित हुई।

इसके साथ ही प्रमुख कंपनियों के दूसरी तिमाही की निराशाजनक आय ने दबाव बढ़ा दिया है। भविष्य में मिलेजुले वैश्विक संकेतों और घरेलू रुझानों के अभाव में बाजार के दायरे में रहने का अनुमान है। निवेशकों की नजर आज जारी होने वाले ईसीबी नीति बैठक के नतीजों, अमेरिकी खुदरा बिक्री के आँकड़ों और चीन के जीडीपी आँकड़ों पर रहेगी।

(शेयर मंथन, 17 अक्तूबर 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)