तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच अनिश्चितता, अहम स्तरों पर रखें नजर : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार को बेंचमार्क सूचकांकों पर अस्थिर कारोबारी सत्र देखने को मिला। उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बाद निफ्टी 128 अंक ऊपर, जबकि सेंसेक्स 535 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। 

क्षेत्रों में रियल्टी सूचकांक सर्वाधिक बढ़ने वालों में रहा, इसमें 2% से ज्यादा की उछाल आयी, जबकि पूँजी बाजार और फार्मा सूचकांक सर्वाधिक गिरने वालों में रहे, दोनों में 2% से अधिक का नुकसान रहा। तकनीकी तौर से भरोसेमंद शुरुआत के बाद बाजार ने तीव्र वापसी दर्ज की, हालाँकि ऊपरी स्तरों पर एक बार फिर से मुनाफावसूली देखने को मिली। 

दैनिक चार्ट पर एक लंबे चरण वाली दोजी कैंडल का ढाँचा बना है, जो तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच अनिश्चितता का संकेत दे रहा है। हमारा मानना है कि 23150/76300 के स्तर तेजड़ियों के लिए ट्रेंड तय करने वाला स्तर होगा। 23150/76600 के ऊपर बाजार 23250/76900 से 23350/77200 के स्तरों का रीटेस्ट कर सकते हैं।

इसके विपरीत 22900/75700 के नीचे बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है और बाजार 22750/75200 के स्तरों तक फिसल सकते हैं। अगर बाजार 23150 का स्तर पार करता है तो 22950 के स्तर पर स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग सौदे करने की रणनीति बना सकते हैं। 

बैंक निफ्टी के संदर्भ में, जब तक ये 49000 के स्तर के नीचे रहेगा, कमजोरी की भावना बनी रहेगी। नीचे की तरफ ये 48000-47800 के दायरे तक फिसल सकता है। हालाँकि, ये 49000 के ऊपर अगर निकल गया, तो 49500 के स्तर पर 20 दिनों के सिंपल मूविंग ऐवरेज (एसएमए) के स्तर तक वापसी कर सकता है। 

(शेयर मंथन, 29 जनवरी 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)